उरई, नवम्बर 21 -- उरई। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में एक ही विद्यालय के दो दो शिक्षकों की एसआईआर के लिए बीएलओ में ड्यूटी लगाने से विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से चौपट हो रही है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मवई ब्राह्मण कदौरा में शिक्षक शिवकुमार अहिरवार और अमरीश कुमार के ऊपर बच्चों की शिक्षण व्यवस्था की जिम्मेदारी है। लेकिन दोनों शिक्षकों की बीएलओ में ड्यूटी होने से नौनिहालों का भविष्य चौपट हो रहा है। विद्यालय के शिक्षकों ने अधिकारियों को पत्र लिखकर शिक्षक अमरीश कुमार को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...