मैनपुरी, अप्रैल 29 -- घिरोर तथा करहल में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन और 4200 रुपये की नकदी बरामद की गई है। स्वाट टीम और करहल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान इन्हें पकड़ा गया। आरोपियों ने एक महिला से सोने की चेन लूटी थी, जिसका मुकदमा करहल थाने में दर्ज है। दोनों को जेल भेजा गया है। करहल क्षेत्राधिकारी अजय चौहान ने बताया कि थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने मुखबिर की सूचना पर दो बदमाशों को घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम गुलशन पुत्र राजू यादव, शीलू उर्फ शिवेंद्र पुत्र शिशुपाल निवासी गढ़ ममसीरपुर थाना करहल बताए। मंगलवार को सुबह 10 बजे रेलवे क्रासिंग घिरोर रोड से इनकी गिरफ्तारी हुई। इन आरोपियों ने बरनाहल से शादी में भाग लेकर इटावा जा रही महिला ...