सहारनपुर, नवम्बर 13 -- कोतवाली सदर बाजार और स्वॉट टीम ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की दो बाइक और सोने के जेवरात के अलावा अवैध हथियार भी मिले हैं। सीओ द्वितीय मनोज कुमार ने बताया कि शुभम गर्ग निवासी अंजनी विहार पेपर मिल रोड ने कोतवाली सदर बाजार जनपद में सूचना दी थी कि दो अज्ञात आरोपियों ने दुकान पर बैठी उनकी दादी के कानों के कुंडल लूटकर फरार हो गए। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया। इसी कड़ी में कोतवाली सदर बाजार पुलिस और स्वॉट टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली रोड से शुभम उर्फ छोटू पुत्र जनेश्वर निवासी बढेडी कोली थाना नागल व ऋषभ उर्फ डिस्को पुत्र महेंद्र निवासी गांव माजरा थाना सरसावा को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर लूट के दो कुंडल, दो चोरी की बाइक, एक तमंचा, एक कारतूस और चाकू बरामद हु...