फिरोजाबाद, मई 18 -- थाना दक्षिण पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण ने चेकिंग के दौरान पुलिस बल के साथ दो चोरों को पकड़ा है। बिहारीपुर को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सनी पुत्र बबलू तथा शिवम शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी सन्तोष नगर थाना उत्तर बताए हैं। पुलिस ने उनके पास से एक एन्ड्राइड मोबाइल, चोरी की घटना में प्रयुक्त, एक मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर, एक तमंचा 315, बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं। बरामदगी के आधार पर उनके खिलाफ थाना दक्षिण पर मुकदमा मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...