फिरोजाबाद, दिसम्बर 25 -- थाना दक्षिण पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की नगदी व सामान बरामद किया है। पुलिस ने उनको जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण ने पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान दो शातिर अभियुक्तों को पकड़ा है। दोनों को पुलिस ने एसबीआई बैंक वाले रोड के आगे मैदान से गिरफ्तार किया। पुलिस को उनके बारे में पता चला था। पुलिस ने पकड़े अभियुक्तों के नाम सन्दीप पुत्र प्रेमनारायण निवासी लालऊ तथा विनोद कुमार पुत्र श्यामानन्द निवासी सुहाग नगर टूटी बिल्डिंग के पास थाना दक्षिण बताया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी के 650 रुपये, 1 चाकू, 1 लोहे की रिंच व 1 लोहे की सब्बल बरामद की है। अभियुक्त संदीप शातिर अपराधी है। उस पर विभिन्न थानों में लूट, आर्म्स एक्ट एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज ...