आगरा, अप्रैल 11 -- जीआरपी आगरा कैंट ने शुक्रवार को दो शातिर चोर दबोचे। दोनों के पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन मिले हैं। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया कि जीआरपी के गश्ती दल को खेरिया पुल के नीचे से शुक्रवार दोपहर दो शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता मिली। दोनों के पास से चोरी के तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विनोद निवासी छतरपुर (मध्य प्रदेश) और शाहरूख निवासी शाहगंज बताए। दोनों ने बताया कि वह स्टेशनों व चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल व कीमती सामान चोरी करते हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...