मऊ, नवम्बर 18 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना कोपागंज पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की दो बाइक, आभूषण, पांच हजार रुपये नगदी भी बरामद किया। जबकि एक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को कोपागंज थाने की पुलिस टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने इंदारा स्थित मुहम्मद अली इंटर कॉलेज के पास दबिश देकर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोरों की शिनाख्त सोनू उर्फ वंशी निवासी सोनीधापा शहर कोतवाली तथा दूसरे चोर की शिनाख्त संदीप वर्मा निवासी बलिया के रूप में किया गया। जबकि इनका एक साथी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार चोरों...