बाराबंकी, जून 21 -- देवा शरीफ। देवा पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार कर आठ बाइकें बरामद की है। कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया गिरफ्तार किए गए युवकों को जेल भेज दिया गया है। बाराबंकी नगर क्षेत्राधिकारी सुमित त्रिपाठी के निर्देशन में देवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी लगातार वांछितों की गिरफ्तारी को लेकर गश्त बढ़ा दी है। कोतवाल ने बताया कि देवा निवासी सरताज और अकरम काफी दिनों से बाइकों को चोरी कर बेचने का काम करते थे। कस्बा इंचार्ज छट्टू चौधरी को बताया कि मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम व पता देवा निवासी सरताज और अकरम बताया। इनके पास से चोरी की गई आठ बाइकें बरामद हुईं। कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी का कहना है अकरम पहले भी दो चोरी के मामले में जेल जा चुका है वहीं अकरम शातिर बदमाश ह...