गाजीपुर, सितम्बर 12 -- बारा। गहमर कोतवाली के भदौरा दिलदारनगर रोड पर एक अंग्रेजी शराब की दुकान के पास से बुधवार की रात बिहार के दो शातिर चोरों को पकड़ा। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर चालान कर दिया गया। गहमर कोतवाल शैलेश मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि भदौरा दिलदारनगर रोड पर एक अंग्रेजी शराब की दुकान के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं। पुलिस वहां पहुंच कर दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 26100 रुपये, चोरी के प्रयोग में काम आने वाली एक रम्मा, एक प्लास, एक बोरा बरामद किया। दोनों बिहार के बक्सर जिले के थाना राजपुर के कठुआ नागपुर गांव रिंकू मुशहर पुत्र लाल मुशहर तथा दूसरे का टमाटर मुशहर पुत्र लाल मुशहर हैं। दोनों भाई हैं। एक सितंबर को गहमर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अभिमन्यु सिंह के घर चोरी की थ...