गाजीपुर, जनवरी 19 -- नंदगंज, हिन्दुस्तान। स्थानीय पुलिस ने रविवार को मुड़रभा नहर पुलिया के पास से दो शातिर बदमाशों को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम रविवार की रात पहलवानपुर पुलिया के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर राहुल दूबे उर्फ श्याम नारायण दूबे निवासी करण्डा बाजार थाना और चन्द्रशेखर चौहान निवासी वार्ड नंबर 13 अलीनगर, थाना अलीनगर चंदौली को नहर पुलिया पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए राहुल दूबे पर 19 मुकदमे और चंद्रशेखर पर 22 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों अभियुक्तों को सम्बन्धित धारा में चालान कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस...