बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- अगौता क्षेत्र के दो शातिरों को उनकी आपराधिक एवं समाज विरोधी क्रियाकलापों के चलते छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। मंगलवार को एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि अगौता क्षेत्र के गांव अजीतपुर निवासी मोहसिन और उसके भाई हसीन के खिलाफ लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने की शिकायतें मिल रही थीं। दोनों आरोपियों द्वारा क्षेत्र में गुंडागर्दी के बल पर अपराधिक एवं समाज विरोधी क्रियाकलापों को अंजाम दिया जा रहा था, जिसके चलते थाना अगौता में इनके खिलाफ विभिन्न अभियोग पंजीकृत हुए थे। इन अपराधियों के कृत्यों से क्षेत्र की जनता में इतना भय और आतंक व्याप्त था कि वे खुद को असुरक्षित महसूस करते थे। डर के कारण क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ गवाही देने और रिपोर्ट लिखाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। इन दोनों के समाज विरोधी गतिविध...