सीवान, नवम्बर 11 -- सीवान। सदर अस्पताल में सोमवार को दो शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। दोनों शवों की पहचान नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक भिखारी था और वह सीवान जंक्शन पर ही रहता था। सोमवार को प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर स्थित फुट ओवर ब्रिज के पास इसका शव मिला। इसके बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी इसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची। बाद में इसका पोस्टमार्टम कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...