मोतिहारी, सितम्बर 9 -- पहाड़पुर । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार अगले सुबह सरेया वृति टोला गांव में छापेमारी कर पांच लीटर चुलाई शराब के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वही फरार चल रहे कांड के एक आरोपित को रविवार देर शाम को सटहा चौक से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सरेया वृत्ति टोला गांव से गिरफ्तार शराब तस्करों में नौतन थाना अंतर्गत दक्षिणी तेलुआ गांव निवासी लक्ष्मण मुखिया व इसी थाने के उत्तरी तेलुआ गांव निवासी हरेंद्र ठाकुर शामिल है। उक्त शराब कारोबारियों के पास से एक बाइक व पांच लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया है।बताया कि कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट के आधार पर फरार चल रहे एक वारंटी सटहा चौक गांव निवासी दशरथ महतो को गिरफ्तार किया गया है।उक्त तीनों आरोपितों को सोमवार को न्यायिक हिर...