लखीसराय, जुलाई 13 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में दो शराब तस्कर एवं चार शराबी को गिरफ्तार किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के जोक महिला वार्ड संख्या 18 से स्थानीय निवासी स्व जगदीश केवट के पुत्र को भोला केवट को 16 लीटर अवैध महुआ जुलाई शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। किऊल थाना क्षेत्र के सिंहचक मोड़ से इटहरी गांव वार्ड संख्या 14 निवासी मनोहर विश्वकर्मा के पुत्र चंदन विश्वकर्मा को 700 एमएल अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ शराब तस्करी व पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सिंहचक मोड़ से ही इटहरी गांव वार्ड संख्या 15 निवासी अंबिका यादव के पुत्...