लखीसराय, मई 4 -- लखीसराय, हि.प्र.। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने शनिवार को दो शराब तस्कर एवं दो शराबी को गिरफ्तार किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के सेंटर मोहल्ला से स्थानीय निवासी स्व कबर पासवान के पुत्र मनोरंजन कुमार को पांच लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब एवं किऊल थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के निकट से मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैन गांव निवासी शंभू यादव के पुत्र प्रभात कुमार को पांच लीटर बियर के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जबकि बड़हिया थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय स्कूल रोड से स्थानीय कौवा कोल मुसहरी वार्ड संख्या तीन निवासी चांदी मांझी के पुत्र टोलो मांझी एवं नौवा टोली निवासी स्व गोविंद ठाकुर के पुत्र सुभेश ठाकुर को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सदर अस्पत...