लखीसराय, सितम्बर 27 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो शराब तस्कर एवं पांच शराबी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान देसी विदेशी शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी पकड़ा है। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा माधोपुर सड़क से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खर्रा गांव निवासी जनार्दन यादव के पुत्र दिलखुश कुमार को बाइक समेत 30 लीटर देसी एवं लखीसराय रेलवे स्टेशन से वैशाली जिला के रुस्तमपुर निवासी राम एकबाल राय के पुत्र रणधीर राय को 3.600 लीटर अवैध विदेशी शराब के गिरफ्तार किया गया। बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के दोकरिया मोड़ से कजरा थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी गुलशन मांझी, किऊल थाना क्षेत्र रामसिर गांव निवासीर प्रमोद कुमार मांझी...