लखीसराय, जुलाई 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने रविवार देर रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में दो शराब तस्कर और दो शराबी को गिरफ्तार करने में सफलता पाया है। इस दौरान 34 लीटर अवैध महुआ जुलाई शराब भी बरामद किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर गांव के वार्ड संख्या 11 से स्थानीय निवासी भोथु मांझी के पुत्र नरेश मांझी उर्फ चॉकलेट मांझी को 15 लीटर एवं चानन थाना क्षेत्र के तितायचक गांव वार्ड संख्या 10 से स्थानीय निवासी भादो पंडित के पुत्र काशी पंडित को 19 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जबकि बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के ढलान मोड़ से रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र...