लखीसराय, जून 19 -- लखीसराय, हि.प्र.। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने मंगलवार देर रात से बुधवार के सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ छापेमारी के कार्रवाई में विदेशी शराब समेत दो शराब तस्कर और एक शराबी को गिरफ्तार किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के बिच्छवे में रेलवे गुमटी के निकट से बेगूसराय जिला के बरौनी निवासी स्व गोरेलाल सिंह के पुत्र शिव कुमार सिंह एवं पटना जिला के मोकामा घाट निवासी स्व लक्ष्मी दास के पुत्र अनुज कुमार को तीन-तीन बोतल विदेशी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जबकि हलसी थाना क्षेत्र के कुसुमतार गांव से स्थानीय निवासी बृहस्पति केवट के पुत्र रामचंद्र केवट को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सदर अस्पताल से मेडिक...