कटिहार, मई 21 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। गुप्त सूचना के आधार पर प्राणपुर पुलिस ने 177 लीटर 120 एमएल विदेशी शराब महानंदा तटबंध दुर्गापुर के समीप जप्त किया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल की ओर से शराब तस्कर धबौल घाट से नाव के द्वारा दुर्गापुर महानंदा घाट आ रहा है। सूचना के बाद प्राणपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर नाव आने का इंतजार कर रहा था। थोड़ी देर के बाद नाव घाट पर लगते ही शराब तस्कर नाव से बाइक एवं शराब को उतार रहा था। पुलिस को आते देख शराब तस्कर भागने में सफल हो गया। चौकीदार पंचलाल पासवान एवं महेश पासवान के द्वारा शराब छोड़कर भागने वाले दोनों शराब तस्कर की पहचान रंजीत कुमार एवं सचिन कुमार आजमनगर के रूप में की गई। बिना नंबर की एक बाइक एवं जप्त शराब को थाना लाकर उत्पाद अधिनियम के तहत द...