लखीसराय, जून 16 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शनिवार देर रात शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए उत्पाद टीम के छापेमारी के बाद रविवार को दो शराब तस्करों के परिजनों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। एक पक्ष से दो महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पिपरिया पीएससी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों पक्ष के चारों पीड़ित को लखीसराय सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान मोहनपुर गांव निवासी नुनुलाल साहनी की 60 वर्षीय पत्नी सीता देवी व उसकी 26 वर्षीय बहू सारो देवी के रूप में हुई। दूसरे पक्ष के घायलों में गोपाली साहनी का 50 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार व संजय साहनी का 24 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार शामिल है। द...