मोतिहारी, सितम्बर 9 -- मोतिहारी । छतौनी पुलिस ने थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चीनी मिल रोड में छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान चीनी मिल क्वार्टर व क्वार्टर के सटे एक सैलून से 16 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। मामले में दो शराब तस्कर पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बेलवतिया गांव निवासी उज्ज्वल कुमार तथा सैलून संचालक छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर मोहल्ला निवासी दीपक कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी छतौनी थानाध्यक्ष सुनिल कुमार ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...