उरई, अप्रैल 29 -- कालपी। दो अलग-अलग स्थानों में 40 क्वार्टर शराब समेत दो युवकों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा। पुलिस ने कालपी-काशी खेड़ा मार्ग में राहुल निवासी जयरामपुर को पकड़ 20 शराब के क्वार्टर बरामद किए। इसी क्रम में निवाड़ी में छापा मार आरोपी युवक छंगा को पकड़ा उससे 20 शराब की बोतल बरामद की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा जुर्म धारा 60 आबकारी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधी तत्वों में खलबली मच गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...