पूर्णिया, अक्टूबर 14 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के निमित्त व्यय प्रेक्षक एस वेंकटेश (आईआरस) विधानसभा क्षेत्र अमौर, बायसी, कसबा एवं पूर्णिया तथा नितिन मधुकर राव (आईआरएस) विधानसभा क्षेत्र रुपौली, धमदाहा एवं बनमनखी‌ निर्धारित है। दोनों प्रेक्षक का सोमवार को पूर्णिया में आमगन हो चुका है। व्यय प्रेक्षकों के पूर्णिया में आगमन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने उनका स्वागत। दोनों प्रेक्षक का आवासन जिला परिषद डाक बंगला अतिथि गृह पूर्णिया है। व्यय प्रेक्षक के निर्देश के आलोक में सोमवार को व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं सहायक व्यय प्रेक्षक उपस्थित थे। इस कोषांग से संबंधित विस्तृत चर्चा के लिए मंगलवार को समाहरणालय स्थित महानंदा स...