हाथरस, सितम्बर 23 -- दो वृद्धों की बिगड़ी हालत, मौत -(A) दो वृद्धों की बिगड़ी हालत, मौत - मुरसान के गांव दर्शना और राया के सोनई में बिगड़ी दो वृद्धों की हालत - दोनों के परिवार के लोग उनको उपचार के लिए लेकर आए जिला अस्पताल - यहां पर डॉक्टर ने उनको किया मृत घोषित तो परिजन शव लेकर चले गए घर हाथरस। मुरसान के गांव दर्शना और राया के सोनई में दो वृद्धों की हालत बिगड़ गई। दोनों के परिवार के लोग उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव दर्शना निवासी 70 वर्षीय धर्मपाल पुत्र रामचंद्र की सोमवार की सुबह अचानक से हालत बिगड़ गई। वह अचेत हो गए। परिजन उनको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले ...