वाराणसी, दिसम्बर 12 -- बाबतपुर, संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट आने वाले इंडिगो के निरस्त होने वाले विमानों की संख्या में कमी आ रही है। शुक्रवार को दिल्ली और बेंगलुरु के विमान रद्द रहे। इनके नहीं आने से यहां से जाने वाले यात्रियों की दिक्कत बढ़ गई। हालांकि इंडिगो की ओर से यात्रियों को पहले ही इस बाबत सूचना दे दी गई थी। उधर, तीन विमान लेट रहे। इनमें इंडिगो गाजियाबाद का विमान एक घंटे, स्पाइसजेट पुणे का विमान 55 मिनट और एयर इंडिया एक्सप्रेस मुम्बई का विमान 46 मिनट की देरी से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। नतीजा यह रहा कि वापसी में इन विमानों ने विलम्ब से उड़ान भरी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...