प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता जिले में महाकुम्भ के तहत कराए गए काम में बिजली के खंभे और स्ट्रीट लाइट लगाने का काम दो विभागों ने करा दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने इस प्रकरण पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी और समिति से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। जोन संख्या चार में बैरहना पुलिस चौकी से मनकामेश्वर मंदिर तक 23 लाख रुपये से पोल व स्ट्रीट लाइट लगाने का काम पीडीए को करना था। पीडीए ने इसके लिए टेंडर जारी किया था। इसका भुगतान भी हो गया। बाद में नगर निगम ने पीडीए की स्ट्रीट लाइट उतरवाकर उस पर फर्म को 4.82 लाख का भुगतान भी कर दिया। भाजपा पार्षद की नजर इस प्रकरण पर गई तो उन्होंने इसकी शिकायत की। शिकायत पर विभागों में हड़कंप मचा और मामले पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत गंभीर हो...