समस्तीपुर, दिसम्बर 20 -- वारिसनगर। ओएनजीसी फ्रंटियर बेसिन, देहरादून के सहयोग से आरुही विकास संस्थान द्वारा प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर (अनुसूचित जाति), वार्ड 13 तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर (उर्दू) को डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया गया है। यह कार्य ओएनजीसी समर्थित एसओसीएच कार्यक्रम के तहत किया गया। परियोजना के अंतर्गत दोनों विद्यालयों में कंप्यूटर, डिजिटल बोर्ड, के-यान डिवाइस, सीसीटीवी, फर्नीचर, सुरक्षित वायरिंग, पेंटिंग एवं पंखे सहित आधुनिक शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना संभव हो सकी है। इस अवसर पर आरुही विकास संस्थान के पदाधिकारी लवकुश यादव एवं ज्ञान रौशन उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस पहल से ग्रामीण व वंचित वर्ग के बच्चों को तकनीक ...