सीतापुर, नवम्बर 15 -- भदफर । लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के दो विद्यालयों को चोरों ने बनाया निशाना बनाते हुए, गैस भट्टी व बर्तन किए चोरी कर ले गए। प्राथमिक विद्यालय सलारपुर के प्रधानाध्यापक जय नारायण मिश्र एवं यूपीएस चंदेसुआ के प्रधानाध्यापक अजय कुमार रस्तोगी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मुक़दमा दर्ज कराया है। शिकायत में कहा कि शुक्रवार रात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय सलारपुर की रसोई घर की कुंडी तोड़कर दो बड़े भगोना ढक्कन सहित दो परात, एक बाल्टी आदि सामान चोरी किया। वहीं यूपीएस चंदेसुआ के रसोई घर की कुंडी तोड़कर हजारों का सामान चोरी कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...