पाकुड़, सितम्बर 10 -- महेशपुर। प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में बुधवार को पंचायती राज विभाग के प्रोजेक्ट प्राण के तहत अनुसूचित क्षेत्र में ग्रामसभा के अधिकार एवं जिम्मेदारी पर वार्ड सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, मास्टर ट्रेनर मुखिया जोगेश्वर हेम्ब्रम, सहायक मास्टर ट्रेनर अनवर शेख एवं सायेम अख्तर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण में ग्राम सभा की भूमिका, स्थायी समितियों की जानकारी, पेसा कानून, मनरेगा एवं 15वें वित्त आयोग की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षकों ने वार्ड सदस्यों को ग्रामसभा की बैठक सही तरीके से आयोजित करने, दस्तावेजीकरण, जनभागीदारी और पंचायत को सशक्त बनाने संबंधी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...