आगरा, मई 12 -- स्व. बीएस भटनागर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को इश्का इलेवन ने दूसरी जीत दर्ज की। इश्का इलेवन ने ए3 इंटरनेशनल इलेवन को अंतिम ओवर तक चले मैच में 2 विकेट से हरा दिया। आयोजन सचिव बल्देव भटनागर ने बताया कि सोमवार को मैच स्व. केएन टंडन की स्मृति में खेला गया। टॉस इश्का इलेवन ने जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना। ए3 इंटरनेशनल इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ए3 इंटरनेशनल इलेवन की टीम ने 19.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर 2 विकेट से मैच जीत लिया। इससे पहले मैच का शुभारंभ हरविजय बाहिया ने किया। विजेता टीम के हरवीर बंटी को 4 विकेट लेने पर राजीव फिलिप, मुईन बाबूजी, समी आगाई ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। अंपायर अतुल सोलंकी, दीपक कौशिक, कमेंटेटर नवीन गोस्वामी, नर...