मेरठ, अगस्त 14 -- टीपीनगर पुलिस ने दो वाहनों चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने दोनों के पास से एक स्कूटी बरामद की है। बीते 12 अगस्त को ब्रहमपुरी निवासी प्रताप सिंह ने शेखो पेट्रोल पंप के पास से स्कूटी, मोबाइल, घड़ी ईयरफोन और चांदी की अंगूठी चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने टीपीनगर निवासी दिशांक चौधरी, नितिश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। दिशांक के खिलाफ पहले से ही छह मुकदमे दर्ज हैं। उधर, टीपीनगर थाना प्रभारी अरूण कुमार मिश्रा का कहना है कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...