लखनऊ, नवम्बर 29 -- लखनऊ,संवाददाता। पीजीआई पुलिस टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है ,आरोपियों से एक ईलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी शिवम यादव मिवासी गिलसह मड़, थाना असोहा, उन्नाव और सलाउद्दीन उर्फ कक्कू निवासी रमजान नगर, थाना पीजीआई हैं। इस संबंध में शनिवार की सुबह मुर्शिद प्रताप पुत्र राम आसरे निवासी तेलीबाग ने तहरीर देकर बताया कि उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटी घर के बाहर खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में लगे सर्विलांस और जनता की सूचना के आधार पर पीछा कर दोनों चोरों को फुलकुमा बाजार सेक्टर-5 के पास पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...