दुमका, अगस्त 13 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। दुमका-रामपुरहाट मार्ग में शिकारीपाड़ा कॉलेज के समीप यात्री बस व कांवरिया सवार मारुति वैन की आमने-सामने टक्कर में तीन कांवरिया घायल हो गए। बताया जाता है यात्री बस कृष्ण रजत गाड़ी सं जेएच 04ए बी 4223 के चालक तेजी व लापरवाही से परिचालन करते हुए देवघर दुमका शिकारीपाड़ा होते हुए रामपुरहाट की ओर तीव्र गति से जा रही थी जबकि रामपुरहाट की ओर से मारुति वैन गाड़ी संख्या डब्लू बी 06क्यू 8425 तीव्र गति से दुमका की ओर आ रही थी की शिकारीपाड़ा कॉलेज के समीप तीखा मोड पर दोनों का जोरदार आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें मारुति का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व मारुति सवार उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल के शुभंकर सरकार बच्चू सरकार गौरांग ठाकुर घायल हो गया। मौके पर सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा पुलिस घटनास्थल पहुं...