पीलीभीत, जुलाई 27 -- पीलीभीत। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने जिले में विभिन्न स्कूलों व अनाधिकृत और पंजीकृत स्कूली वाहनों को चेक किया। स्कूली बच्चों को ला रहे वाहनों की सघन चेकिंग की गई। छह ऐसे ई रिक्शा मिले जिनमें अनाधिकृत तौर पर बच्चों का परिवहन पाया गया। इनमें दो ई रिक्शा की फिटनेस समाप्त हो चुकी थी और चार वाहन अपंजीकृत थे। दो वाहनों को थाना कोतवाली एवं दो वाहनों को परिवहन कार्यालय में निरुद्ध करा दिया गया। शेष दो वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। एआरटीओ ने बतया कि जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रबंध को इस विषय में पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया गया है। ताकि स्कूली बच्चों का आवागमन असुरक्षित वाहनों से न कराया जाए । वाहन का बीमा, ड्राइवर का डीएल इत्यादि प्रपत्र पूर्ण नहीं है ऐसे वाहनों से स्कूली बच्चों का परिवहन करा लिया जाए।...