गुड़गांव, अक्टूबर 28 -- गुरुग्राम। धनोकरी गांव में मंगलवार सुबह हादसे में एक छह साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। स्कूल बस का इंतजार कर रही बच्ची को पहले एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गई, तभी दूसरी तरफ से आ रही स्कूल बस ने कुचल दिया। बस के अगले और पिछले दोनों पहिए उसके ऊपर से गुजर गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मृतक बच्ची की पहचान छह वर्षीय यंशिका निवासी धनोकरी गांव के रूप में हुई है। वह रेवाड़ी के कापड़ीवास स्थित विराट इंटरनेशनल स्कूल की यूकेजी कक्षा की छात्रा थी। यंशिका अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसकी छोटी बहन भी उसी स्कूल की नर्सरी में पढ़ती है। पिता रवि कुमार ने बताया कि वह निजी कंपनी में काम करते है। मां निशा ने रोते हुए बताया कि यंशिका हर दिन बड़ी खुशी से स्कूल जाती थी। आज सुबह भी वह ...