बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एनएच 31, जैतीपुर-हरनौत मार्ग पर सोमवार को प्राणचक गांव के पास कार व पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर काफी जबर्दस्त थी। दोनों वाहनों को काफी नुकसान हुआ है। हादसे में चार लोग जख्मी हो गये हैं। जख्मी नरसंडा गांव के अनिल कुमार, मोसिमपुर के सुबोध कुमार, कचरा के सुनील कुमार व करायपरसुराय थाना क्षेत्र के डियावां निवासी नारायण कुमार को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। पिकअप चालक नारायण वाहन के नीचे दब गया था। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...