जौनपुर, जनवरी 30 -- बदलापुर, जौनपुर। बदलापुर-शाहगंज मार्ग पर बटाऊवीर चौराहे के पास गुरुवार की सुबह स्नानार्थियों से भरे दो वाहन आपस में टकरा कर पलट गए, जिससे उसमें सवार दर्जन भर से अधिक स्नानार्थी घायल हो गए। गोरखपुर जनपद के बेलाघाट थाना क्षेत्र के छितौनी गांव के एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष स्नानार्थी दो चार पहिया वाहन से महाकुंभ का स्नान करने गये थे। वापस लौटते समय भोर में लगभग 5.30 बजे आगे-आगे चल रहा चारपहिया वाहन का चालक सड़क के किनारे रखी लकड़ी से बचने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक ले लिया। जिससे पीछे चल रहा वाहन आकर टकरा गया। दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। मौके पर चीख-पुकार मच गयी। संयोग था कि सभी श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को चालू कराई। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ केन्द्र पर पहुंच...