गोपालगंज, दिसम्बर 6 -- थावे। एनएच 531 पर उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन सदासी राय टोला के सामने शनिवार सुबह मैजिक पिकअप और ऑल्टो कार की टक्कर में कार क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि मैजिक पिकअप के आगे अचानक वाहन आने से ऑल्टो चालक ब्रेक नहीं लगा सका और पीछे से टक्कर हो गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि ऑल्टो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑल्टो को जब्त कर लिया। जबकि मैजिक पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। ऑल्टो सवार लोग जादोपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजेपुर गांव के बताए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...