मिर्जापुर, मार्च 10 -- पटेहरा। संतनगर थाने की पुलिस ने सोमवार को दो वारंटियों के साथ ही एक व्यक्ति को शांतिभंग के आरोप में पकड़ कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि रामपुर बोदा निवासी बुद्धू कोल पुत्र रमई व बोदा कला निवासी झगड़ू पुत्र आशे को न्यायालय से लगातार अनुपस्थित रहने व वाद निस्तारण में जानबूझ कर देरी करने की वजह से न्यायालय ने वारंट जारी किया था। दोनों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया। वहीं थाना क्षेत्र के लेदुकी सरसंवा निवासी हरिओम को शांतिभंग के आरोप में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...