भदोही, दिसम्बर 9 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। साथ ही तीन लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया गया। उधर, यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन में 61 दो पहिया तथा 10 चार पहिया वाहनों समेत 71 वाहनों का चालान किया गया। भदोही कोतवाली के एसआई उदय नारायण सिंह ने वारंटी डब्बू उर्फ कृष्ण कुमार सियरहां एवं एसआई गणेश राम ने वारंटी अजीत कुमार प्रजापति निवासी रामसहायपुर को गिरफ्तार करके जेल रवाना किया। उधर, ज्ञानपुर पुलिस ने मवैयाहरदोपट्टी से दो, चौरी ने सुरहन से एक व्यक्ति समेत कुल तीन लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया। सभी पर मारपीट एवं शांति में खलल का आरोप था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...