भदोही, दिसम्बर 21 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी की पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 15 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया गया। उधर, यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में 45 दो पहिया तथा छह चार पहिया वाहनों समेत कुल 51 गाड़ियों का चालान किया गया। इसके कारण वाहन स्वामियों में अफरा-तफरी का आलम बना हुआ है। गोपीगंज थाने के एसआई कुलदीप कुमार ने धोखाधड़ी के वारंटी विनोद कुमार पाठक निवासी माधोरामपुर तथा ऊंज के एसआई दिनेश त्रिपाठी ने आबकारी के वारंटी ऊदल बिंद निवासी ग्राम कंचनपुर को गिरफ्तार किया। उधर, गोपीगंज पुलिस ने रायपुर से दो, भदोही कोतवाली पुलिस ने दुलमदासपुर से तीन, औराई ने कंसापुर से तीन, घरौंदा से दो, सरोली से एक, बाबूसराय से चार लोगों के साथ ही कुल 15 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया। सभी ...