भदोही, मई 31 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने शुक्रवार को दो वारंटियों को गिरफ्तार करके जेल रवाना करने का काम किया। इसके अलावा 36 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया गया। सभी पर मारपीट एवं शांति में खलल का आरोप था। गोपीगंज थाने के एसआई सतीश सिंह ने वारंटी दीपक बिन्द निवासी कोईलरा को गिरफ्तार किया। इसी तरह सुरियावां थाने के एसआई संजय सिंह ने वारंटी मिठाईलाल उर्फ चोरई निवासी बिसौली को गिरफ्तार करके जेल रवाना किया। उधर, गोपीगंज पुलिस ने मेवड़ापुर से दो, जखांव से एक, ज्ञानपुर ने अजयपुर से तीन, कोइरौना ने मवैया थान सिंह से एक, भीखीपुर से दो पुरुष, तीन महिला, भदोही कोतवाली ने परगासपुर से एक, कस्बा से दो, रजपुरा से 10, ऊंज ने कलापुर से पांच, दुर्गागंज ने रामनगर से दो, महिला थाना ने थाना परिसर से चार लोगों के साथ ही कुल 36 व्यक्तियों ...