भदोही, दिसम्बर 17 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। साथ ही छह लोगों शांति भंग की आशंका में पाबंद। उधर, यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में 120 दो पहिया तथा 20 चार पहिया वाहनों समेत 140 गाड़ियों का चालान किया। कोइरौना थाने के एसआई चंद्रमा पासवान ने आबकारी अधिनियम के वारंटी राकेश कुमार गौतम निवासी भावापुर को तथा सुरियावां थाने के एसआई भीम राय ने वारंटी मोहन गौतम निवासी सराय कंसराय, थाना दुर्गागंज को गिरफ्तार किया। उधर, कोइरौना पुलिस ने दयावंती पुंज स्कूल सीतामढ़ी से एक, औराई ने उगापुर से तीन, घोसिया से दो लोगों के साथ ही कुल छह लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया। सभी पर मारपीट एवं शांति में खलल का आरोप था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...