समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- मोहनपुर। थाना क्षेत्र चपरा डुमरी गांव से पुलिस ने दो वारंटी को सोमवार की रात गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस अभिरक्षा में मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस आशय कि जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि चपरा डुमरी से गौतम कुमार एवं रणधीर राय को गिरफ्तार किया गया है। दोनों थाना के अलग-अलग मामले में वारंटी हैं। कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया था। तत्पश्चात दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...