समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- विद्यापतिनगर। थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम अलग अलग जगह से एक वारंटी व एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की पहचान बढ़ौना गांव निवासी जगदीश कुमार साह व ब्रह्मोतर गांव निवासी रामसोहन राय के रूप में की गयी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि जगदीश पर पूर्व के किसी मामले में न्यायालय से वारंट निर्गत था। इसी मामले में पुलिस को जगदीश की तलाश थी। लेकिन वह गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। इसी बीच शनिवार की देर शाम पुलिस को वारंटी के घर पर मौजूद होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने थानाध्यक्ष सूरज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर वारंटी को पकड़ लिया। वहीं पुलिस ने दूसरे आरोपी ब्रह्मोतर गांव निवासी रामसोहन राय को पकड़कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...