जहानाबाद, नवम्बर 20 -- अरवल निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर सदर थाने के पुलिस टीम ने रात्रि में विशेष अभियान चलाकर केस में वर्षों से फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार किया है। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी मनीष कुमार फखरपुर एवं सुधीर कुमार पखरपुर के रहने वाला है। सभी को दोनों गिरफ्तार वारंटी को जेल भेजा गया है। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि जो भी वारंटी है उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। किसी भी वारंटी को बाहर नहीं रहने दिया जाएगा शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...