मुंगेर, सितम्बर 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुरूवार की रात दो फरार वारंटी और 02 शराब कारोबारी को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। सभी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि फरार वारंटी मुबारकचक सुतुरखाना निवासी विकास कुमार तथा पीरपहाड़ तौफिर निवासी रंजीत यादव दोनों को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। दोनों को शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। आदर्शग्राम टीकारामपुर बुद्धन मरड़ टोला में गुरूवार की देर शाम 30 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार शराब कारोबारी बिहारी सिंह और भीम कुमार को भी शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...