आरा, मई 27 -- गड़हनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से गड़हनी पुलिस ने दो वारंटी और दो शराबियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पोसवा गांव निवासी स्व रकटु पासवान के पुत्र महेन्द्र पासवान और महेन्द्र पासवान के पुत्र अशोक पासवान को उसके घर से पूर्व के एक मामले में कोर्ट से निर्गत स्थायी वारंट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं शिवपुर गांव निवासी तेजनारायण यादव के पुत्र मूंगा यादव और मूंगा यादव के पुत्र अमरीश कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह गड़हनी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों एनबीडब्ल्यू वारंट और दो को शराब एक्ट के तहत पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...