पाकुड़, नवम्बर 8 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार तारापुर निवासी मनोज कुमार साहा व पाडरकोला गांव निवासी सीता पहाड़िया दोनों को स्थानीय थाने की पुलिस ने विधिवत रूप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। दोनों के खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...