गाजीपुर, नवम्बर 24 -- दुल्लहपुर। क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में पुलिस ने दबिश देकर वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों का चालान कर जेल भेज दिया गया। पहले मामले में सुभाष राजभर निवासी चुरामनपुर को घर से ही गिरफ्तार किया गया। जिसके ऊपर 1997 में दर्ज मुकदमे में सैदपुर न्यायालय में हाजिर होने के लिए सम्मन जारी था। दूसरी गिरफ्तारी झोटारी गांव निवासी शिवनाथ यादव की हुई। एसओ कमलेश कुमार ने बताया कि 2015 में दुर्घटना के मामले में दर्ज मुकदमे में कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर शिवनाथ को पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...